मानदेय को लेकर किसान मित्रों का धरना

By Edited By: Publish:Mon, 25 Apr 2011 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 18 Nov 2011 01:13 PM (IST)
मानदेय को लेकर किसान मित्रों का धरना

सिद्धार्थनगर : धन उपलब्ध होने के बावजूद मानदेय भुगतान न होने से नाराज किसान मित्र संघ की जिला इकाई के तत्वावधान में सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया गया और शीघ्र भुगतान न होने पर 3 मई को पुन: धरने की चेतावनी दी है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान मित्र संघ जिला महासचिव अनवारुल हक खां ने कहा कि उप कृषि निदेशक की मनमानी के कारण धन उपलब्धता होने के बावजूद भी किसान मित्रों का मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है। जो भेदभाव पूर्ण रवैया है। उन्होंने कहा कि अवशेष मानदेय के भुगतान जब तक नहीं हो जाता धरना होता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में किसान सहायकों के मानदेय भुगतान के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।

इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष बी.एन.मिश्र, मो. लतीफ, जिला उपाध्यक्ष मणिकांत तिवारी, ब्लाक जोगिया के ब्रहमचारी चौधरी, नौगढ़ ब्लाक अध्यक्ष सतेन्द्र मिश्र व शोहरतगढ़ ब्लाक अध्यक्ष जे.पी.सिंह आदि किसान मित्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता जयशंकर मिश्र ने किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी