आज हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम एडवाइजरी जारी की है। 10 सितंबर को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना प्रकट की गई है। पांच दिनों में अधिकतम तापमान 33-35 व न्यूनतम तापमान 25-26 सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। आसमान पर मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 10:35 PM (IST)
आज हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
आज हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

सिद्धार्थनगर : मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम एडवाइजरी जारी की है। 10 सितंबर को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना प्रकट की गई है। पांच दिनों में अधिकतम तापमान 33-35 व न्यूनतम तापमान 25-26 सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। आसमान पर मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं।

मौसम विशेषज्ञ सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि मौसम को देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र सोहना के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के लिए जरूरी सलाह भी जारी की गई है। मटर व मूली की अगेती किस्मों की बुवाई महीने के अंत में करने तथा पपीते के पौधे का रोपन कार्य पूरा करने को कहा गया है। गोभी की अगेती फसल की गुड़ाई तथा निदाई करने व 20 किलोग्राम यूरिया प्रति एकड़ में डालकर गुड़ाई करने की सलाह दी गई है। धान की फसल में सिचाई करने पर भी जोर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी