मंत्री के निरीक्षण में बुझे मिले अलाव, दिए कड़े निर्देश

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने शनिवार की रात आधा दर्जन स्थानों पर अलाव व्यवस्था का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 11:16 PM (IST)
मंत्री के निरीक्षण में बुझे मिले अलाव, दिए कड़े निर्देश
मंत्री के निरीक्षण में बुझे मिले अलाव, दिए कड़े निर्देश

सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने शनिवार की रात आधा दर्जन स्थानों पर अलाव व्यवस्था का निरीक्षण किया। कई जगह पर अलाव जले नहीं मिले। मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए तहसीलदार को फटकार लगाई और आगे व्यवस्था बेहतर रखने संबंधित निर्देश दिए।

मंत्री ने टिकुइयां चौराहे पर निरीक्षण करते हुए अलाव की हकीकत देखी। यहां अलाव की कोई व्यवस्था नहीं दिखी। ग्रामीण ने भी अलाव न जलने की शिकायत की। मौजूद तहसीलदार अरविद कुमार से पूछा कि क्यों इतनी लापरवाही हो रही है। ठंड में अलाव की व्यवस्था सुचारू ढंग से कराई जाए, किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इसके बाद वह इटवा चौराहे और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहुंचे, जहां पर अलाव जलता मिला। इस बीच मंत्री ने अस्पताल की इमरजेंसी सेवा को भी देखा। निर्देश दिए कि 24 घंटे चिकित्सक और दवाइयां उपलब्ध रहे। क्योंकि कोहरे के कारण कहीं दुर्घटनाएं हो सकती हैं, ऐसे में अगर कोई पीड़ित अथवा मरीज यहां आते हैं तो उन्हें समुचित इलाज की व्यवस्था मिल सके।

महादेव घुरुहू व बिस्कोहर में अलाव की व्यवस्था की जांच की। बिस्कोहर में अलाव नहीं जलने पर रोष जताते हुए कड़ी हिदायत दी। तहसील के अधिकारियों को अलाव व्यवस्था की निगरानी करते रहने से संबंधित हिदायत दी। खुनियांव प्रमुख मनोज मौर्य, अनिल जायसवाल, शंभूनाथ सोनी, किशन जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी