विवि में देखा गया सीएम का लाइव

शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय मे अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रशासनिक सभागार भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन का लाइव प्रसारण स्क्रीन पर दिखाया गया। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 15-16 महीनों में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 11:05 PM (IST)
विवि में देखा गया सीएम का लाइव
विवि में देखा गया सीएम का लाइव

सिद्धार्थनगर : शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय मे अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रशासनिक सभागार भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन का लाइव प्रसारण स्क्रीन पर दिखाया गया। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 15-16 महीनों में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित किया है। उसके परिणाम भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। आज जब हम सब यहां शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन को याद कर रहे हैं। हमारे सामने चितन का अवसर है कि क्या हमने खुद को उनके अनुरूप ढालने का प्रयास किया है। जब भी हम उनकी अच्छाई को आत्मसात करने का प्रयास करेंगे तो हम समाज के लिये आदरणीय बन पाएंगे। जब हम सीमित हो जाएंगे तो आने वाली पीढ़ी हम लोगों को भुला देगी। कुलसचिव राकेश कुमार, उपकुलसचिव महेन्द्र कुमार, डॉ दीपक बाबू, डॉ पी एएन त्रिपाठी, डॉ दिनेश प्रसाद, अतुल रावत, डी पी दीक्षित, मनीष श्रीवास्तव, गायत्री तिवारी, रामप्रसाद, रामनिवास, जगदीश, प्रमोद तिवारी, समसाद, अंगद तिवारी, मनोज मिश्रा, सिद्धार्थ द्विवेदी, राजकमल, अतुल मिश्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी