नेपाल पुलिस की गिरफ्त से भागे तस्कर को एसएसबी ने दबोचा

एसएसबी जवानों ने मंगलवार शाम करीब चार बजे नेपाल पुलिस को चकमा देकर भागे एक मादक पदार्थ तस्कर को धर दबोचा। उसके पास से कुल 5.830 किलो अफीम बरामद हुआ है। नेपाल पुलिस ने झोले में रखे 3.330 वहीं एसएसबी ने शरीर में रबड़ के सहारे बंधे पैकेट में 2.500 किलो अफीम बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 11:26 PM (IST)
नेपाल पुलिस की गिरफ्त से भागे 
तस्कर को एसएसबी ने दबोचा
नेपाल पुलिस की गिरफ्त से भागे तस्कर को एसएसबी ने दबोचा

सिद्धार्थनगर : एसएसबी जवानों ने मंगलवार शाम करीब चार बजे नेपाल पुलिस को चकमा देकर भागे एक मादक पदार्थ तस्कर को धर दबोचा। उसके पास से कुल 5.830 किलो अफीम बरामद हुआ है। नेपाल पुलिस ने झोले में रखे 3.330, वहीं एसएसबी ने शरीर में रबड़ के सहारे बंधे पैकेट में 2.500 किलो अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपित का नाम नेपाल के जिला रुकुम निवासी लाल बहादुर खत्री है।

नेपाल के कृष्णानगर लिक गेट पर एसआइ रेशम बहादुर जीसी ड्यूटी पर थे। लोगों की चेकिग चल रही थी। इसी दौरान झोला लेकर बार्डर की ओर पैदल जा रहे आरोपित को आवाज देकर रोका। पूछताछ के दौरान झोला दिखाने के लिए जैसे कहा, वह झटका देकर भागने लगा। जबतक उसे जवान पकड़ते वह झोला छोड़ कर नोमैंस लैंड पार कर गया। शोर-गुल सुनकर एसएसबी जवान अलर्ट हो गए। जैसे ही आरोपित ने सीमा के भीतर कदम रखा, उसे जवानों ने धर दबोचा। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसे अफीम को बढ़नी रेलवे स्टेशन तक पहुंचाना था। वहां शिमला निवासी एक व्यक्ति मिलता, जिसे डिलेवरी देनी थी। सीओ शोहरतगढ़ राणा महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सीमा पर अफीम के साथ एक तस्कर पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी