सपाइयों ने उन्नाव पीड़िता को दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर रविवार को शोक सभा कर उन्नाव की बहादुर बेटी की याद में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। मृतका के परिजनों को 50 लाख सरकारी सहायता सरकारी नौकरी व परिवार को सुरक्षा का इंतजाम देने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:08 AM (IST)
सपाइयों ने उन्नाव पीड़िता को दी श्रद्धांजलि
सपाइयों ने उन्नाव पीड़िता को दी श्रद्धांजलि

सिद्धार्थनगर : समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर रविवार को शोक सभा कर उन्नाव की बहादुर बेटी की याद में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। मृतका के परिजनों को 50 लाख सरकारी सहायता, सरकारी नौकरी व परिवार को सुरक्षा का इंतजाम देने की मांग की। पूर्व विधायक लालजी यादव व विजय पासवान ने संयुक्त रूप से कहा कि दरिदों ने जिस तरीके से पीड़िता को जलाकर मार डाला। यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। जितनी भी निदा की जाए कम है। वीरेंद्र तिवारी, अनूप यादव, सरफराज भ्रमर, रामकुमार चिकू यादव व तौलेश्वर निषाद ने कहा उन्नाव में यह पहली गैंगरेप की घटना नहीं है। इसी तरह के जुर्म में भाजपा के एक विधायक जेल में हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। गरीब दास गौतम, पूर्व चेयरमैन चमन आरा राइनी, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद जमील सिद्दीकी, मुरली मिश्र, चंद्र मणि यादव, विजय यादव, सोनू यादव, जोखन प्रसाद चौधरी, चंद्रजीत जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी