कस्बे में निकला सातवीं का जुलूस

कस्बा बाजार में मंगलवार रात सातवीं का जुलूस निकला। मातमी धुन बजती रही। अकीदतमंद मर्सिया पढ़ते रहे। जुलूस पारंपरिक स्वरूप में निकला। प्रशासन के निर्धारित मार्ग से गुजरा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:39 PM (IST)
कस्बे में निकला सातवीं का जुलूस
कस्बे में निकला सातवीं का जुलूस

सिद्धार्थनगर : कस्बा बाजार में मंगलवार रात सातवीं का जुलूस निकला। मातमी धुन बजती रही। अकीदतमंद मर्सिया पढ़ते रहे। जुलूस पारंपरिक स्वरूप में निकला। प्रशासन के निर्धारित मार्ग से गुजरा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

कसबा बाजार में रात साढ़े नौ बजे से निर्धारित मार्ग से जुलूस निकला। परंपरा के अनुरूप सहबू उस्ताद के घर पर दुआ मांगी गई। ढोल पर पारंपरिक मातमी धुन बजाई गई। हुसैन के शहादत की याद में नारे बुलंद किए गए। अखाड़े व ढोल-ताशा के बीच जुलूस अजीज मास्टर के घर होते हुए जामा मस्जिद मार्ग पर निकला। अखाड़ा के उस्तादों ने खेल के हुनर दिखाए। इसके बाद यहां से जुलूस धुनिया मोहल्ला, सोरहिया गली होते हुए आगे बढ़ा। यहां बालकों ने लाठी का खेल दिखाया। थोड़ा आगे बढ़ने पर अकीदतमंदों ने तलवारबाजी का हुनर दिखाया। गोलघर होते हुए हनुमान मंदिर चौराहा के रास्ते नीबीदोहनी अखाड़ा का मिलन हुआ। गड़ाकुल चौराहे पर परंपरागत केला काटने की रस्म पूरी की गई। इस दौरान अल्ताफ हुसैन, अखाड़ा उस्ताद इंसान अली, मोबीन, अज्जू, गोलू, इ•ाहार हुसैन, अ•ामत, कलीम, जावेद, शाहरुख खान, बाबूजी, शाह, मेराज हसन, अफसर, अफजल आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसडीएम अनिल कुमार व सीओ सुनील कुमार ¨सह ने संभाली। इस दौरान एसओ शोहरतगढ़ रणधीर कुमार मिश्रा के साथ क्यूआरटी व पुलिस जवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी