एसडीएम ने गोशाला की देखी हालत, दिए निर्देश

पशुओं को मौसम से बचाव चारा-पानी व्यवस्था का इंतजाम देखा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:35 PM (IST)
एसडीएम ने गोशाला की देखी हालत, दिए निर्देश
एसडीएम ने गोशाला की देखी हालत, दिए निर्देश

सिद्धार्थनगर: उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को दो गोशाला का निरीक्षण किया। पशुओं को मौसम से बचाव, चारा-पानी व्यवस्था का इंतजाम देखा। चेचराफ में 153 व पिपरी गोशाला में 80 जानवर मौजूद पाए गए। पिपरी में अलाव बुझा मिला। एसडीएम ने कहा कि अलाव की निरंतर व्यवस्था बनाए रखें। जमीन पर पुआल अच्छे तरीके से फैलाएं। जो तिरपाल लगे हुए हैं, उसे ठीक कराएं। फटे तिरपाल को बदल दें। गोशाला में भूसा मौजूद मिला। उन्होंने कहा कि ठंड अधिक है, इसलिए लगातार निगरानी रखें। व्यवस्था के अभाव में किसी पशु की जान न जाने पाए। कहीं कोई दिक्कत आए तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें। उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. जे एल चौधरी ने पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की। सभी स्वस्थ मिले। एडीओ पंचायत अवधेश श्रीवास्तव, एडीओ आइएसबी सुनील कुमार आदि मौजूद रहे। पक्षियों की मृत्यु होने पर दें सूचना

सिद्धार्थनगर: बर्ड फ्लू बीमारी की निगरानी एवं बचाव को लेकर शुक्रवार को जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुई। प्रभारी डीएम ने कहा कि किसी भी पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल पशु पालन निदेशालय के कन्ट्रोल रूम टोल फ्री नम्बर 18001805141, 0522-2741991, 2741992 तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराएं। उन्होंने पशु पालन विभाग को निर्देश दिया कि कुक्कुट पालन फार्माें का निरीक्षण करें। किसी पक्षी के मृत पाए जाने पर इसकी सूचना जिला स्तरीय कोविड कन्ट्रोल रूम नम्बर-05544-222716 पर दें। सीवीओ डा. ज्ञान प्रकाश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी