कोटे की दुकानों पर उमड़ी भीड़

लॉकडाउन के चलते गरीबों को खाने-पीने की समस्या न होने पाए इसके लिए सरकार ने निश्शुल्क राशन वितरण की व्यवस्था की है। अधिकांश कोटेदारों की तरफ से गोला बनाकर शारीरिक दूरी बनाने की अपील की जा रही है लेकिन कुछ ऐसे भी दुकानदार हैं जो जहां शासन-प्रशासन के फरमान का असर नहीं दिखा। ऐसे में यदि कोई संक्रमण फैला दे तो स्थिति भयावह हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 09:53 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:10 AM (IST)
कोटे की दुकानों पर उमड़ी भीड़
कोटे की दुकानों पर उमड़ी भीड़

सिद्धार्थनगर : लॉकडाउन के चलते गरीबों को खाने-पीने की समस्या न होने पाए इसके लिए सरकार ने निश्शुल्क राशन वितरण की व्यवस्था की है। अधिकांश कोटेदारों की तरफ से गोला बनाकर शारीरिक दूरी बनाने की अपील की जा रही है, लेकिन कुछ ऐसे भी दुकानदार हैं, जो जहां शासन-प्रशासन के फरमान का असर नहीं दिखा। ऐसे में यदि कोई संक्रमण फैला दे तो स्थिति भयावह हो सकती है।

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिमरी में यह व्यवस्था ठीक दिखी तो बर्डपुर क्षेत्र के नंबर नौ में कोटेदार राशन लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां लोग शारीरिक दूरी का पालन करते नहीं दिखे। अंत्योदय कार्डधारकों को निश्शुल्क राशन वितरण किया। इसके अलावा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों में भी गेहूं वितरण किया गया। जबकि राशन वितरण के दौरान एक-एक मीटर दूरी का आदेश दिया गया था। जबकि कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क से फैलता है। लेकिन जिम्मेदारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। भीड़ देखकर हर कोई परेशान नजर आया। पर्यवेक्षक एडीओ सहकारिता अम्बरीष यादव ने बताया कि दो जगह की जिम्मेदारी मिली थी। सुबह बर्डपुर नंबर नौ में व्यवस्था कराके बर्डपुर नंबर छह में चला गया था। पकड़ी प्रतिनिधि के मुताबिक कुड़ियां में राशन वितरण के दौरान फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान नहीं दिया गया। जो जहां पाया वहीं बैठ गया। मदनपुर में भी राशन वितरण की दुकान पर देखने को मिला। ककरहवा संवाददाता के अनुसार राशन वितरण करते समय कोटेदार मानक का जरा भी ख्याल नहीं रखे। किसी भी कोटे की दुकान पर न सैनिटाइज दिखा और न ही शारीरिक दूरी। राशन भी कम दिया गया।

chat bot
आपका साथी