वोट के लिए राममंदिर मुद़दे को भाजपा दे रही हवा

मुकामी नगर पालिका के सभासदों की बैठक को सम्बोधित करते हुए लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज में बात कही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:18 PM (IST)
वोट के लिए राममंदिर मुद़दे को 
भाजपा दे रही हवा
वोट के लिए राममंदिर मुद़दे को भाजपा दे रही हवा

सिद्धार्थनगर: मुकामी नगर पालिका के सभासदों की बैठक को सम्बोधित करते हुए लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज के बसपा प्रभारी आफताब आलम ने कहा है कि मौजूदा सरकार विकास कार्यों को बढ़ावा देने के बजाय धार्मिक प्रपंच बढ़ा कर जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा सरकार के इस आचरण से समाज की एकता टूट रही है। वह राम मन्दिर की वोट में सत्ता के लिए शिगूफे छोड़ रही है।

मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित बीएसपी के मुख्य कार्यालय पर सभासदों और कार्यकर्ताओं की हुई अलग-अलग बैठक में बसपा प्रभारी आफताब आलम ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों से सोती रही, अब चुनाव सर पर देख वो लोकसभा में राम मंदिर सम्बन्धी बिल-अध्यादेश लाने का शिगूफा छोड़ रहे हैं। दरअसल भाजपा को मन्दिर नहीं अपनी सत्ता से प्रेम है, इसके लिए वह इस देश के विभिन्न समाजों को तोड़ कर वोटों के ध्रुवीकरण के प्रयास में है। उन्होंने विकास कार्यों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पूरे देश का विकास ठप है। पिछले चार सालों से ककरहवा राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण अंधेरे में हैं। यही हाल समूचे देश की है। कार्यक्रम में पट्टू राम आजाद, दिनेश चन्द गौतम, शमीम अहमद, रामदरश गौतम एवं सभासद गण साजिद अली, धनन्जय सहाय, अतहर हुसेन, फतेह बहादुर ¨सह, शिव कुमार जयसवाल, राजेन्द्र यादव, इरशाद अहमद, अजहर हुसेन, सुरेश कुमार, याकूब हाशमी, सूरज जयसवाल, अब्दुल मोबीन, सहजाद अहमद, मो0 जावेद, सनवर अली, आशमा खातून, विजय कुमार, शतीश श्रीवास्तव के साथ समस्त जन शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी