शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए ठोस पहल

सिद्धार्थनगर : बुधवार को विकास खंड भनवापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पेड़ारी मुस्तहकम में बैग वितरण्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Sep 2017 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 13 Sep 2017 11:15 PM (IST)
शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए ठोस पहल
शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए ठोस पहल

सिद्धार्थनगर : बुधवार को विकास खंड भनवापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पेड़ारी मुस्तहकम में बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के 165 बच्चों को निश्शुल्क बैग दिया गया। स्कूली बैग मिलते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

बैग वितरण से पहले जिला पंचायत सदस्य नफीस अहमद द्वारा बच्चों में टाफी वितरित की गई। इसके बाद एक-एक करके छात्र-छात्राओं को बैग दिए गए। संबोधन में जिपं सदस्य ने कहा कि स्कूलों की व्यवस्था बेहतर करने के लिए सरकार तमाम योजनाएं संचालित कर रखी हैं। ड्रेस, किताब के अलावा बैग भी दिए जा रहे हैं। प्रधानाध्यापक मलिक गुले तैयबा खातून ने कहा कि विद्यालय में व्यवस्थित तरीके से शिक्षण कार्य चलें, इसके लिए वह भरसक प्रयास कर रही हैं। कुलबुल प्रधान, शीला देवी, वंदना वर्मा, शकुंतला, सुंदरावती, पूनम, संजू समेत स्कूल के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी