गाड़ी हो गई सीज तो राशन का पैकेट पैदल पहुंचाया

पुलिस ने नपा अध्यक्ष की गाड़ी सीज कर दी है। इसके चलते नपाध्यक्ष मो इद्रीस पटवारी एवं उनकी पत्नी व पूर्व नपाध्यक्ष चमन आरा राइनी कहीं ठेले तो कहीं सिर पर राशन का बैग रख गरीबों के घर तक पहुंचा रहे हैं। और उनके भोजन का इंतजाम कर रहीं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 06:09 AM (IST)
गाड़ी हो गई सीज तो राशन 
का पैकेट पैदल पहुंचाया
गाड़ी हो गई सीज तो राशन का पैकेट पैदल पहुंचाया

सिद्धार्थनगर : पुलिस ने नपा अध्यक्ष की गाड़ी सीज कर दी है। इसके चलते नपाध्यक्ष मो इद्रीस पटवारी एवं उनकी पत्नी व पूर्व नपाध्यक्ष चमन आरा राइनी कहीं ठेले तो कहीं सिर पर राशन का बैग रख गरीबों के घर तक पहुंचा रहे हैं। और उनके भोजन का इंतजाम कर रहीं है। जब से लॉक डाउन लागू हुआ इसके दूसरे दिन से ही र रोजमर्रा की जिदगी जीने वाले मजदूरी पेशा व गरीबों के भूख की चिता सवार हो गई। शुरुआत के चार दिनों तक यह तादाद कम होने वह भूखों को पका भोजन मुहैया कराते रहे।

.............

मेरे एक ही स्कार्पियों वाहन पर राशन गरीबों को देने वाला राशन व भोजन था। जिस पर दो से अधिक लोग सवार थे। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया। उनका कहना था कि वाहन का पास नहीं है। एडीएम से पास बनवाने को कहा गया तो प्रशासन के जिम्मेदारों ने हीलाहवाली की। इसके बाद सिर पर रखकर व ठेले पर रखकर भोजन पहुंचाने का काम शुरू किया

चमन आरा राईनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष, बांसी

.............

जिस वाहन को सीज किया हूं वह किसका था यह मैं नहीं जानता। यदि उनकी स्कार्पियो थी तो उसका कोई पास नहीं था। ऊपर से दो से अधिक लोग भी उनके स्कार्पियो में बैठे थे।

राजेश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी, बांसी

chat bot
आपका साथी