मनाया गया जन स्वास्थ्य व स्वच्छता दिवस

जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस के अवसर पर जगह-जगह विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों के हाथ की धुलाई कराते हुए उनको स्वास्थ्य एवं सफाई के प्रति जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:06 AM (IST)
मनाया गया जन स्वास्थ्य व स्वच्छता दिवस
मनाया गया जन स्वास्थ्य व स्वच्छता दिवस

सिद्धार्थनगर :

जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस के अवसर पर जगह-जगह विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों के हाथ की धुलाई कराते हुए उनको स्वास्थ्य एवं सफाई के प्रति जागरूक किया गया।

इटवा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बीएमसी यूनिसेफ रिजवाना अंसारी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। जिसके पास स्वस्थ शरीर है, उसके पास संसार की सभी अनमोल वस्तुएं हैं। स्कूली बच्चों से कहा कि सभी लोग खाना खाने से पहले और खाने के बाद हाथ साफ करें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो हाथों से कीटाणु शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस पर आज हैंड वाश डे मनाया जाता है। सभी लोग स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की दिशा में सचेत रहने हेतु संकल्प लें। अन्य वक्ताओं द्वारा बच्चों के हाथ धोने और स्वच्छता अपनाने के लिए सभी को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक-एक बच्चों को बुलाकर उनके हाथ धुलाए गए और इसी तरह घर पर भी सफाई रखने पर जोर दिया गया। मीना त्रिपाठी, अशोक कुमार त्रिपाठी सहित विद्यालय स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमौना में मो. इमरान व रमेशचंद्र की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में बच्चों को सफाई व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। सभी बच्चों के हाथ धुलवाए गए।

chat bot
आपका साथी