नेपाल में मदरसा बोर्ड का होगा गठन

नेपाल के सामाजिक आर्थिकराजनैतिक रूपांतरण में नेपाल के मुसलमानों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मदरसा बोर्ड का गठन जल्द किया जाएगा। मदरसे में अध्ययनरत छात्रों को आधुनिक वैज्ञानिक और तार्किक शिक्षा के जरिये प्रतिस्पर्धी बनाना होगा जिससे वह चुनौतियों का सामना कर सकें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:55 PM (IST)
नेपाल में मदरसा बोर्ड का होगा गठन
नेपाल में मदरसा बोर्ड का होगा गठन

सिद्धार्थनगर : नेपाल के सामाजिक ,आर्थिक,राजनैतिक रूपांतरण में नेपाल के मुसलमानों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मदरसा बोर्ड का गठन जल्द किया जाएगा। मदरसे में अध्ययनरत छात्रों को आधुनिक ,वैज्ञानिक और तार्किक शिक्षा के जरिये प्रतिस्पर्धी बनाना होगा ,जिससे वह चुनौतियों का सामना कर सकें।

यह विचार नेपाल के प्रदेश नंबर पांच के सामाजिक विकास मंत्री (कैबिनेट) सुदर्शन बराल ने गुरुवार को मातृभाषा में शिक्षा के अवसर और चुनौती विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। बराल अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर मदरसा सिराजुल उलूम झंडे नगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । बराल ने कहा कि नेपाली भाषा हमारी राष्ट्र भाषा है । नेपाल में बोली जाने वाली अन्य भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन से हमारी भाषा और मजबूत होगी। उर्दू, अरबी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना मगर, थारू और मैथली भाषा। कहा कि अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय के लिए भी प्रयास किया जाएगा ।

कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी बाबू राम भट्टराई, विधायक रीना नेपाल, सुनीता वेलवासे, आर एन ठाकुर, मौलाना अब्दुल मन्नान, मौलाना रशीद,स़गीर ए खाकसार आदि ने भी संबोधित किया । इससे पहले नेपाल मदरसा संघ के सचिव मौलाना मशहूद अहमद ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि व अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि व अतिथिगण को बुके और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। मदरसा संघ के अध्यक्ष डॉ अब्दुल गनी अलकू़फी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को पवित्र कुरआन की प्रति भी भेंट की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ कू़फी ने मदरसे के नियम ,शिक्षकों की समस्याओं को मुख्य अतिथि के समक्ष रखा।इस मौके पर जाहिद आ•ाद झंडा नगरी,उप मेयर शबनम खातून, मौलाना शकूर अहमद,मौलाना खुर्शीद अहमद,दिनेश गुप्ता,सशस्त्र के डीएसपी मनोज धिताल,इंस्पेक्टर एस बोगटी,सरदार गुरुशरण ¨सह,संजय गुप्ता आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। संचालन बसंत बंजाडे ने किया ।

chat bot
आपका साथी