छापेमारी में दस क्विटल लहन बरामद

पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को थाना मिश्रौलिया के ग्राम ओदनाताल में दबिश दी। दस क्विटल लहन के साथ कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:27 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 09:27 PM (IST)
छापेमारी में दस क्विटल लहन बरामद
छापेमारी में दस क्विटल लहन बरामद

सिद्धार्थनगर : पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को थाना मिश्रौलिया के ग्राम ओदनाताल में दबिश दी। दस क्विटल लहन के साथ कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किया। चिन्हित स्थानों पर टीम ने सघन चेकिग की। खेत, झाड़ी व बाग में कच्ची शराब की तालाश की। तीन स्थानों में गड्ढा में छिपाकर रखा गया लहन बरामद किया। टीम का नेतृत्व सीओ इटवा श्रीयश त्रिपाठी ने किया। एसओ मिश्रौलिया मनोज त्रिपाठी, एसआइ सत्येंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक इटवा राजेश आर्य आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी