भारत-नेपाल के जवानों की संयुक्त पेट्रो¨लग

सोमवार को सीमा की रखवाली में तैनात भारत व नेपाल के सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा क्षेत्र की संयुक्त पेट्रो¨लग की। लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए सहयोग मांगा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 10:47 PM (IST)
भारत-नेपाल के जवानों की संयुक्त पेट्रो¨लग
भारत-नेपाल के जवानों की संयुक्त पेट्रो¨लग

सिद्धार्थनगर : सोमवार को सीमा की रखवाली में तैनात भारत व नेपाल के सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा क्षेत्र की संयुक्त पेट्रो¨लग की। लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए सहयोग मांगा। बढ़नी सीमा के निकट वर्ष के अंतिम चरण में एसएसबी कमान्डेंट रमनकुमार के निर्देश पर बढ़नी बीओपी के जवानों ने इंस्पेक्टर हाराराम के अगुवाई मे नेपाल के सुरक्षा एजेंसियों के साथ सीमा पर पेट्रो¨लग करते हुये वर्ष 2018 मे सूचना सहयोग के आदान प्रदान पर चर्चा कर संतोष प्रगट करते हुये आगे भी वर्ष 2019 मे सहयोग जारी रखने का संकल्प लेते हुये एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपनिरीक्षक वीएन ¨सह, देवेंद्र ¨सह, शंकर, रोहित, व नेपाल इंस्पेक्टर सूर्य बहादुर बोगटी, उपनिरीक्षक संतोष शाह,जोगेंद्र केसी,दीप ज्योति पुन,सागर थारू,रवि रावत,राज बहादुर ,आदि रहे ।

chat bot
आपका साथी