थाना परिसर में ही पुलिस कर्मियों को मिलेगा आवास

पचास कमरों के निर्माण के लिए सीओ ने किया शिलान्यास

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:53 PM (IST)
थाना परिसर में ही पुलिस कर्मियों को मिलेगा आवास
थाना परिसर में ही पुलिस कर्मियों को मिलेगा आवास

सिद्धार्थनगर : शुक्रवार को थाना परिसर में चार उपनिरीक्षको व आरक्षियों को रहने के लिए आवास निर्माण का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सीओ व एसओ ने ईंट रखकर किया। 147 लाख की लागत से बनने वाले उक्त भवनों के निर्माण होने के बाद पुलिसकर्मी ड्यूटी के उपरांत चैन की नींद सो सकेंगे। सीओ उमेश शर्मा ने कहा कि कर्मियों को आवास की दिक्कत थी, जिसे देख शासन ने बैरक व कमरों के निर्माण कराने का फैसला लिया। ताकि हमारे जवान जब ड्यूटी से मुक्त हों तो मौसम की मार का सामना न करना पड़े। विशेष कर महिला आरक्षियों को समुचित प्रबन्ध न होने से नाना प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कक्षों के निर्माण से आवास की समस्या दूर हो जाएगी। एसओ केडी सिंह ने कहा निर्माण होने से कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा। और कर्मी परिवार को साथ रख सकेंगे। जिससे अनावश्यक भागदौड़ से निजात मिल सकेगी। कार्यदायी संस्था लोनिवि सिद्धार्थ नगर के सहायक अभियंता एके दुबे ने कहा निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। निर्धारित समय के अंदर उपनिरीक्षकों के लिए चार व अन्य के लिए छत्तीस बैरक कक्षों का निर्माण कराया जाएगा। पुलिस को मिली संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती

सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक गांव से लापता युवती को खोज निकाला। उसे बहला फुसला कर भगाने के मामले में वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित का नाम अब्दुल अजीज है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआइ सीताराम यादव, आरक्षी अभय नारायण राय, सुनील यादव, महिला आरक्षी प्रियत्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी