पुलिस ने 2.55 लाख रुपये के साथ युवक को पकड़ा

सिद्धार्थनगर : बिना किसी प्रमाण के 50 हजार रुपये से अधिक यदि आप लेकर घर से बाहर निकले तो चुनाव आचार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 09:34 PM (IST)
पुलिस ने 2.55 लाख रुपये के साथ युवक को पकड़ा
पुलिस ने 2.55 लाख रुपये के साथ युवक को पकड़ा

सिद्धार्थनगर : बिना किसी प्रमाण के 50 हजार रुपये से अधिक यदि आप लेकर घर से बाहर निकले तो चुनाव आचार संहित के अनुपालन में लगी पुलिस टीम उस पैसे को जब्त कर लेगी । रविवार की दोपहर खेसरहा पुलिस व एसएसटी टीम ने ऐसे ही एक व्यापारी के पास मिले 2 लाख 55 हजार रुपयों का जब्त किया है । व्यापारी के पास उन पैसों का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं था । पुलिस ने उन्हें दो दिनों के अंदर प्रमाण प्रस्तुत कर धन ले जाने की बात कही है ।

गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली निवासी अरविद उपाध्याय सहजनवा के गीडा स्थित एक पशु आहार फर्म में कार्यरत हैं । वह तहसील क्षेत्र में स्थित व्यापारियों से तगादा करके अपनी बाइक से लौट रहे थे । खेसरहा थाना क्षेत्र के नौडिहवा के पास ही पहुंचे थे की चेकिग में लगी एसएसटी व पुलिस टीम ने उन्हें रोक लिया और उनके बाइक की डिग्गी खुलवाया तो उसमें से यह रकम प्राप्त हुई । तत्काल में व्यापारी के पास इसका कोई लाख जोखा व प्रमाण नहीं था जिसके कारण टीम व्यापारी सहित मिले रुपयों को थाने ले आई । और लिखा पढ़ी करके उसे अपने सुपुर्द कर लिया । टीम में स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट राजेश्वर पांडेय, खेसरहा एसओ विजय कुमार दुबे, एसआई दद्दन राय, आरक्षी रमेश सिंह, शिव प्रताप सिंह व चंद्र प्रकाश सिंह शामिल रहे ।

chat bot
आपका साथी