पांच ¨बदुओं पर पंचायत, पीएम को भेजा ज्ञापन

समस्या के समाधान की मांग एक स्वर में की गई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 10:04 PM (IST)
पांच ¨बदुओं पर पंचायत, पीएम को भेजा ज्ञापन
पांच ¨बदुओं पर पंचायत, पीएम को भेजा ज्ञापन

सिद्धार्थनगर : बुधवार को राजकीय कन्या इंटर कालेज परिसर में भाकियू (भानू) द्वारा किसान पंचायत का आयोजन किया गया। तहसील अध्यक्ष संतराम की अध्यक्षता में हुई इस पंचायत में पांच ¨बदुओं पर चर्चा मुख्य रूप से छाई रही। बाद में मांगों से संबंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा गया, जिसमें समस्या समाधान की मांग एक स्वर में की गई।

किसान पंचायत को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष यार मोहम्मद ने कहा कि गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग बार-बार की जा रही है, परंतु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मंडल उपाध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद मिश्र ने कहा कि खाद संकट से किसान परेशान है, जबकि शासन-प्रशासन के लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से समय से धान क्रय केंद्रों को चालू कराने की भी मांग की। जिला सचिव मलिक सलाहुद्दीन ने कहा कि शासन द्वारा कंप्यूटरकृत खतौनी का शुल्क क्या है, इसको स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है, जिसके चलते किसानों का शोषण हो रहा है, प्रशासन तत्काल काउंटर पर निर्धारित शुल्क की नोटिस चस्पा कराए जाने की मांग की है। पंचायत में वरासत के काम नियमानुसार कराने, दयनीय हो चुके बेवा से महुआरा मार्ग को ठीक कराने की मांग भी प्रमुख रूप से छाई रही। पूर्णमासी चौहान, घनश्याम केवट, सालिक राम चौधरी, होली बाबा, उमाशंकर वर्मा, अंगद वर्मा, राम शब्द, राम प्रकाश, मंशाराम, डा. सुरेश चंद्र त्रिपाठी, मो. यूसुफ, बाबुल्लाह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

chat bot
आपका साथी