17.40 लाख की लागत से बनेगा पंचायत भवन

भवन में सहज सेवा केंद्र भी खुलेगा - विधायक ने की प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 05:57 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 06:03 AM (IST)
17.40 लाख की लागत से बनेगा पंचायत भवन
17.40 लाख की लागत से बनेगा पंचायत भवन

सिद्धार्थनगर: क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भड़रिया शनिवार को डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र सिंह ने 17.40 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवन का विधि-विधान से भूमि अर्जन कर आधार शिला रखी। विधायक ने बताया की कुल आठ कमरों वाला पंचायत भवन का निर्माण तीन माह के अंदर होना है। एक कमरे में सहज जन सेवा केंद्र खोला जाएगा, जिससे ग्रामीणों व किसानों को तहसील व बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सरकार के विकास कार्यों का बखान करते हुए प्रदेश सरकार के की उपलब्धियां गिनाईं। एडीओ पंचायत ब्रजेश गुप्ता, हरि शंकर सिंह, डा. राजेश कुमार गुप्ता, विनोद दूबे, इंतजार अहमद, संतोष पासवान, सुरेन्द्र अग्रहरि, संतोष सैनी, सालिकराम यादव, प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज रविन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी