अंत्योदय नहीं, यह सौगातों की बरसात

सिद्धार्थनगर : सांसद जगदम्बिका पाल ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 12:04 AM (IST)
अंत्योदय नहीं, यह सौगातों की बरसात
अंत्योदय नहीं, यह सौगातों की बरसात

सिद्धार्थनगर : सांसद जगदम्बिका पाल ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर बांद्रा के लिए रवाना किया। कहा कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु की विजिट जनपदवासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही। वह डेढ़ वर्ष पूर्व यहां आए और इस क्षेत्र को कई विशेष ट्रेनें दे गए हैं। यहां तक कि उन्होंने रेल बजट में पांच सुपर फास्ट ट्रेनों की घोषणा की थी उसमें दो सुपर फास्ट नौगढ़ के रास्ते होकर गुजर रहीं हैं तो यह इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

सांसद पाल ने कहा कि जनपदवासियों को पहले हमसफर की सौगात मिली। हमसफर का बढ़नी में ठहराव रहा, पर नौगढ़ में उसका ठहराव होना खास है। हमसफर इस जिले में दो स्टेशनों पर ठहर रही है। यहां के लिए दूसरी बड़ी सौगात अंत्योदय एक्सप्रेस है। यह विशेष ट्रेन नौगढ़, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, मथुरा, कोटा, रतलाम होते हुए बांद्रा जाएगी। इससे यात्री मात्र दो दिन में मुम्बई पहुंच जाएंगे। यहां के बहुत से परिवार वहां हैं। इस ट्रेन के चलने से उनके घर की दूरी घट गई। अंत्योदय व हमसफर के चलने से इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। आने वाले समय में कोशिश होगी कि इस क्षेत्र को देश के सभी महानगरों से जोड़ा जाए। स्टेशन अधीक्षक के.सी.श्रीवास्तव, पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, सरोज शुक्ला, विनीत ¨सह, ओंकार नाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी