बचत कोष में जमा करें 17.91 करोड़

सिद्धार्थनगर : शासन ने राष्ट्रीय बचत कार्यक्रम में जिले का लक्ष्य निर्धारित किया है। 17.91 करोड़ रुपय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 11:27 PM (IST)
बचत कोष में जमा करें 17.91 करोड़
बचत कोष में जमा करें 17.91 करोड़

सिद्धार्थनगर : शासन ने राष्ट्रीय बचत कार्यक्रम में जिले का लक्ष्य निर्धारित किया है। 17.91 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला है। प्रशासन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गया है। विभागों को लक्ष्य प्रदान किया गया है। जिला स्तरीय विभागों को 13.54 करोड़ रुपये जमा करने के लिए कहा गया है। विकास विभाग को 1.94 व राजस्व विभाग को 1.20 करोड़ रुपये का लक्ष्य प्रदान किया गया है। रजिस्ट्री विभाग 50 लाख रुपये जमा करेगा। प्रशासन की दी जाने वाली सूचनाओं को डाकघर से सत्यापित कराना होगा।

वित्तीय वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय बचत कार्यक्रम में जिले को 17.91 करोड़ रुपये जमा करने का लक्ष्य दिया है। राष्ट्रीय कार्यक्रम होने के कारण प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया। किसी भी प्रकार की उदासीनता न बरतने का निर्देश दिया गया। प्रशासन ने विभागों का लक्ष्य निर्धारित किया। तहसीलदार सदर व डुमरियागंज को 30-30 व शेष तीन को 20-20 लाख रुपये जमा करने का लक्ष्य दिया गया है। बीडीओ नौगढ़ को 30, डुमरियागंज को 24, मिठवल को 18, उस्का बाजार, बर्डपुर, शोहरतगढ़, बढ़नी, बांसी, खेसरहा, भनवापुर, इटवा को 12-12, जोगिया, लोटन को 10-10 व खुनियावं को छह लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया है। सभी उप निबंधक दस-दस लाख रुपये राष्ट्रीय बचत कार्यक्रम में जमा करेंगे।

chat bot
आपका साथी