केरोसिन के डिपो में लगी आग, जल गया 87 सौ लीटर तेल

खेसरहा थाना क्षेत्र के बांसी- खलीलाबाद मार्ग स्थित कनपुरवा चौराहे के पास केरोसिन के ब्लॉक वितरण केंद्र पर अज्ञात कारणों से आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 12:03 AM (IST)
केरोसिन के डिपो में लगी 
आग, जल गया 87 सौ लीटर तेल
केरोसिन के डिपो में लगी आग, जल गया 87 सौ लीटर तेल

सिद्धार्थनगर : खेसरहा थाना क्षेत्र के बांसी- खलीलाबाद मार्ग स्थित कनपुरवा चौराहे के पास केरोसिन के ब्लॉक वितरण केंद्र पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। प्लास्टिक के ड्रमों में रखा गया कुल 8724 लीटर केरोसिन तेल सहित कई उपकरण जल कर नष्ट हो गए । डिपो के स्वामी ने इसकी सूचना थाने पर दे दी है। घटना बुधवार रात बारह बजे की है ।

केरोसिन रखे प्लास्टिक की ड्रमों में जब आग लगी तो केंद्र में मौजूद कर्मचारियों की नींद टूटी। तुरंत 112 नंबर पर फोन किया । मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से आग पर काबू तो पा लिया गया पर तीन लाख चौबीस हजार आठ सौ इकसठ रुपये की कीमत का केरोसिन तब तक जल चुका था। 120 प्लास्टिक के खाली ड्रम एवं डिब्बे में रखा हुआ केमिकल, गेज, साइकिल, चारपाई, बिस्तर भी आग में स्वाहा हो गया । ब्लाक वितरक गजेंद्र प्रसाद ने घटना की तहरीर थाने पर दी गई। थानाध्यक्ष यशवंत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच करने के पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी