अवैध खनन कर रही जेसीबी सहित तीन ट्रैक्टर ट्राली सीज

सिद्धार्थनगर : कोतवाली के मढ़हवा स्थित अंत्येष्टि स्थल के पास अवैध तरह से मिट्टी की खुदाई कर र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 11:41 PM (IST)
अवैध खनन कर रही जेसीबी सहित तीन ट्रैक्टर ट्राली सीज
अवैध खनन कर रही जेसीबी सहित तीन ट्रैक्टर ट्राली सीज

सिद्धार्थनगर : कोतवाली के मढ़हवा स्थित अंत्येष्टि स्थल के पास अवैध तरह से मिट्टी की खुदाई कर रहे एक जेसीबी मशीन सहित तीन ट्रैक्टर ट्राली को उसके चालक सहित कोतवाली पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस ने सभी वाहनों को सीज कर उनके चालकों पर एमवी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस के अनुसार रात का फायदा उठा उक्त जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली राप्ती तट स्थित शमशान घाट के पास मिट्टी खनन का कार्य कर रहे थे। दौरान गश्त कोतवाली प्रभारी रविन्द्र कुमार ¨सह ने मिट्टी खनन होता देख एसडीएम को सूचना दी। एसडीएम ने खनन कर रहे वाहन को पकड़ कर पूछताछ करने का निर्देश दिया और कहा कि यदि खनन की कोई परमिशन नही है तो उसे तत्काल कब्जे में लेकर सीज कर दें। मौके पर पहुंचे प्रभारी ने पूछताछ किया तो पता चला कि कोई वैध कागज खनन का इनके पास नही है। वाहनों को चालक सहित कब्जे में लेकर उसे थाने ले आये और सीज कर दिया। बताया जाता है जेसीबी के साथ उसका मालिक भी पुलिस के हत्थे चढ़ा था जिसे बाद में छोड़ दिया गया था। गिरफ्तार हुए चालकों में ¨रकू राजभर पुत्र रामलाल निवासी छोटा बदया, थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती, बाल केश पुत्र बीजू निवासी अशोगवा, रामदास यादव पुत्र रामकरन यादव, अर्जुन यादव पुत्र चन्द्रबली यादव निवासी ग्राम गोपालापुर, कोतवाली बांसी शामिल है। कोतवाल का कहना है कि सभी वाहन सीज हैं और चालकों का एमबी एक्ट की धारा 207 में चालान किया गया है।

chat bot
आपका साथी