56 क्विटल राशन गबन में कोटेदार को जेल

कोटेदार द्वारा कम राशन देने व अधिक पैसा लेने की शिकायत पर दो अप्रैल को पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बर्डपुर नंबर नौ के कोटेदार गौरीशंकर के गोदाम की जांच किया। मौके पर स्टॉक में 56 क्विटल खाद्यान्न कम पाया मिला था। मामले में मोहाना थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 06:07 AM (IST)
56 क्विटल राशन गबन में कोटेदार को जेल
56 क्विटल राशन गबन में कोटेदार को जेल

सिद्धार्थनगर : कोटेदार द्वारा कम राशन देने व अधिक पैसा लेने की शिकायत पर दो अप्रैल को पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बर्डपुर नंबर नौ के कोटेदार गौरीशंकर के गोदाम की जांच किया। मौके पर स्टॉक में 56 क्विटल खाद्यान्न कम पाया मिला था। मामले में मोहाना थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने कोटेदार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। एसओ मोहाना राधेश्याम राय ने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत गौरीशंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी