कब्जे से मुक्त कराने की कवायद शुरू, होगी पैमाइश

जागरण के समाचार को संज्ञान में लेने के बाद तहसील प्रशासन ने कब्जाशुदा जमीन को मुक्त कराने की कवायद शुरू कर दी है। शुक्रवार को राजपत्रित अवकाश होने के बावजूद सुबह ही अधिकारी व कर्मचारी दफ्तर पहुंचे। अभिलेखीय साक्ष्य व नक्शा नजरी तलब किया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 11:26 PM (IST)
कब्जे से मुक्त कराने की कवायद शुरू, होगी पैमाइश
कब्जे से मुक्त कराने की कवायद शुरू, होगी पैमाइश

सिद्धार्थनगर : जागरण के समाचार को संज्ञान में लेने के बाद तहसील प्रशासन ने कब्जाशुदा जमीन को मुक्त कराने की कवायद शुरू कर दी है। शुक्रवार को राजपत्रित अवकाश होने के बावजूद सुबह ही अधिकारी व कर्मचारी दफ्तर पहुंचे। अभिलेखीय साक्ष्य व नक्शा नजरी तलब किया गया। विवादित भूमि की पैमाइश कराने की रणनीति तैयार हुई। मामला क्षेत्र के ग्राम कमदालालपुर का है।

ग्राम कमदालालपुर में एक जमीन पर कब्जा करने का मामला काफी दिनों से चल रहा था। तहसील परिसर में अक्सर दोनों पक्ष आमने-सामने होते रहते थे। जागरण ने इसको संज्ञान में लिया। 17 सितंबर के अंक में समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर को संज्ञान में लेने के बाद सहायक चकबंदी अधिकारी ने कानूनगो व लेखपाल को पैमाइश करने के लिए निर्देशित किया। वहीं एसडीएम ने नए सिरे से जांच करने के लिए निर्देशित किया। विवादित भूमि हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक के लिए रोकवा दिया। संबंधित सभी अभिलेखों को मंगाया। नजरी नक्शा भी देखा। जल्द ही पैमाइश कराने की रणनीति तैयार की। पीड़ित अमरीका यादव पुत्र श्यामलाल ने आरोप लगाया था कि भूमि के एक सहखातेदार ने फर्जी ढंग से उसके हिस्से की जमीन बैनामा कर दिया है। इस संबंध में सहायक चकबंदी अधिकारी एसपी भारती ने कहा कि विवादित भूमि को संज्ञान में लेकर एसडीएम ने आख्या तलब की है। पैमाइश कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी