अवैध खनन में लगी जेसीबी सीज

सिद्धार्थनगर : भवानीगंज थानान्तर्गत ग्राम अहिरौला में अवैध खनन में लगी एक जेसीबी को सीज कर दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jan 2018 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jan 2018 11:24 PM (IST)
अवैध खनन में लगी जेसीबी सीज
अवैध खनन में लगी जेसीबी सीज

सिद्धार्थनगर : भवानीगंज थानान्तर्गत ग्राम अहिरौला में अवैध खनन में लगी एक जेसीबी को सीज कर दिया गया है। जबकि तीन ट्रैक्टर-ट्राली भागने में सफल रहे।

इस क्षेत्र अवैध खनन पूरे चरम पर है। दिन के उजाले व रात के अंधेरे में धड़ल्ले से खनन किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार सायं अवैध खनन की सूचना तहसील प्रशासन को मिली। तत्काल नायब तहसीलदार लालता प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी गाड़ी देख खनन में लगी तीन ट्रैक्टर-ट्राली को उनके चालक लेकर भाग खड़े हुए। जबकि जेसीबी मशीन वहीं मौके पर पकड़ ली गई। टीम ने जेसीबी को अपने कब्जे में लेते हुए उसे भवानीगंज पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। पकड़ी गई जेसीबी बिना नंबर की बताई जा रही है। नायब तहसीलदार ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी, जहां खनन में लगी पाई गई। खनन संबंधित किसी तरह का अभिलेख प्रस्तुत न कर पाने के कारण उसे सीज कराकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक जेसीबी को 207 एक्ट के तहत सीज कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है। खनन विभाग को भी सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी