पिछली सरकार ने स्वास्थ्य पर नहीं दिया ध्यान: आबकारी मंत्री

सिद्धार्थनगर : सोमवार को विकास खण्ड के सोनखर स्थित प्राथमिक विद्यालय में विशेष सेवा सप्ताह के तहत स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:09 PM (IST)
पिछली सरकार ने स्वास्थ्य पर नहीं दिया ध्यान: आबकारी मंत्री
पिछली सरकार ने स्वास्थ्य पर नहीं दिया ध्यान: आबकारी मंत्री

सिद्धार्थनगर : सोमवार को विकास खण्ड के सोनखर स्थित प्राथमिक विद्यालय में विशेष सेवा सप्ताह के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ आबकारी मंत्री जय प्रताप ¨सह ने फीता काटकर किया। अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने स्वास्थ्य जैसे आवश्यक आवश्यकताओं पर कभी ध्यान नही दिया । हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य के प्रति काफी गंभीर है। गरीबों को इलाज के लिए मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना सरकार का ऐतिहासिक कदम है।

मंत्री ¨सह ने कहा कि दस्तक अभियान के जरिये बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी ग्रामीण अंचलों अथवा शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक घर जाकर बच्चों का टीकाकरण किया जाना सरकारी निर्देश है। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई निश्चित है। आयुष्मान योजना के तहत एक परिवार के पांच सदस्यों में से किसी भी सदस्य की तबीयत बिगड़ती है तो सरकार पांच लाख रुपये तक इलाज के रूप में खर्च करने की जो सौगात दी है। अब किसी गरीब परिवार के सदस्य की बीमारी से मौत नहीं होगी। नवंबर से एक और स्वास्थ्य अभियान चलने वाला है जो खसरा जैसी भयानक बीमारियों से लड़ने के लिए रामबाण साबित होगा । स्वास्थ्य मेले में कुल 700 मरीज देखे गए और उनमें दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान 171 लोगों को हेपेटाइटिस बी सहित अन्य बीमारी से रोकथाम के टीके भी लगाए गए। सीएचसी बसंतपुर अधीक्षक डा. निहालुद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन ईश्वर चंद दुबे एडवोकेट ने किया । भाजपा जिला मंत्री दिलीप चतुर्वेदी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजयकांत चतुर्वेदी, राजेन्द्र पांडेय, मंडल अध्यक्ष तिलौली भूपेश चंद द्विवेदी, विश्वनाथ पांडेय, निखिल प्रताप ¨सह, पीएचसी बांसी के प्रभारी डा. अश्वनी चौधरी, महेश वर्मा, फार्मासिस्ट रतन शंकर चौधरी, हरीश यादव, प्रदीप कुमार यादव, स्टाफ नर्स गीता, श्रद्धा चौधरी, सुनीता, सीडीपीओ नीलम वर्मा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी