स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सभी की सहभागिता जरूरी

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर प्रभारी डॉ सुबोध चंद्रा ने सोमवार को एएनएम व आशा कार्यकत्रियों संग बैठकर विभाग के उपलब्धियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। कुछ एएनएम व आशा बैठक में अनुपस्थित रहीं। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में काम होना चाहिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 10:01 PM (IST)
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सभी की सहभागिता जरूरी
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सभी की सहभागिता जरूरी

सिद्धार्थनगर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर प्रभारी डॉ सुबोध चंद्रा ने सोमवार को एएनएम व आशा कार्यकत्रियों संग बैठकर विभाग के उपलब्धियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। कुछ एएनएम व आशा बैठक में अनुपस्थित रहीं। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में काम होना चाहिए। सरकार के मंशानुरूप लोगों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचे। किसी के क्षेत्र से कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। काम ही हमारी प्राथमिकता है।

एमओआईसी पद पर कार्य-भार ग्रहण करने के बाद डॉ चंद्रा ने पीएचसी सभाकक्ष में बैठक की। उन्होंने कहा कि अब तक क्या हुआ, कैसे हुआ इसे भूल जाए। हमें काम करना है, जो हमारी जिम्मेदारी में है। स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसी भी कर्मी द्वारा लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। बैठक में पहली बार उपस्थित पंजिका बनाई गई। जो बैठक में नही उपस्थित हुए उनसे पूछताछ भी किया गया। एमओआईसी ने कहा कि क्षेत्र में चलने वाला टीकाकरण अभियान, आयुष्मान भारत अभियान, रूबेला टीकाकरण, मिशन इंद्र धनुष को सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग से लगे। बैठक में डॉ महेश कुमार, बीपीएम सूरज, बीसीपीएम राजकुमार, संजीव श्रीवास्तव, कुसुम, पूनम गुप्ता, विद्यावती, जानकी, उषा देवी, सहोबी, रेखा देवी, शांति, संगीता, दीपमाला, शिखा, शकुंतला, सरिता, माया देवी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी