राज्यपाल ने अटल को किया याद, योगी को सफल मुख्यमंत्री बताया

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में राज्यपाल राम नाईक ने मंच से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जहां याद किया वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूरि-भूरि प्रशंसा की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 11:01 PM (IST)
राज्यपाल ने अटल को 
किया याद, 
योगी को सफल 
मुख्यमंत्री बताया
राज्यपाल ने अटल को किया याद, योगी को सफल मुख्यमंत्री बताया

सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में राज्यपाल राम नाईक ने मंच से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जहां याद किया वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दीक्षा समारोहों के पिछले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री उनके साथ रहे हैं। महत्वपूर्ण कार्यक्रम के कारण वे नहीं आ सके। मुख्यमंत्री डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश को विकास के जिस रास्ते पर ले जा रहे हैं उसके लिये उनका हार्दिक अभिनंदन है। कहा कि 28 विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति हूं, जिसमें यह 18 वा दीक्षांत समारोह है। कपिलवस्तु के बारे में आपको बताना उतना ही हास्यास्पद होगा जितना काशी वालों को भोलेनाथ के बारे में। आज नवरात्रि पर्व के कारण यह दिन और शुभ है। उन्होंने जनता को विजयादशमी की अग्रिम शुभकामनाएं दीं । कुलपति एवं सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया। यहां आने के पहले तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ग्रन्थालय, अंतराष्ट्रीय बौद्ध अध्ययन केन्द्र की स्थापना, महामाया आवास परीक्षा भवन इस विश्वविद्यालय को अधिक ऊंचाई प्रदान करेगा। उन्होंने कि अटल जी एमए की पढ़ाई पूरी किए थे, लेकिन उन्हें डिग्री नहीं मिल पाई थी। विवि आगरा से कानपुर हो गया। दोनों जगह उनकी डिग्री खोजी जाती रही। उस समय के कुलपति अर¨वद दीक्षित के अथक प्रयास से डिग्री मिली। वह और उनके पिता एक साथ पढ़ते थे। इस प्रकार का रिकार्ड ग्रन्थालय में रहता है। कहा कि कुलपति प्रो सुरेंद्र दूबे झांसी विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, इसके लिये उन्हें बधाई दी।

chat bot
आपका साथी