दोस्ती सप्ताह को मिला अफसरों का साथ

सिद्धार्थनगर : चाइल्ड लाइन के तत्वावधान में शुरू दोस्ती सप्ताह अभियान के तहत बच्चों की सुरक्षा का भ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Nov 2017 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 21 Nov 2017 11:41 PM (IST)
दोस्ती सप्ताह को मिला अफसरों का साथ
दोस्ती सप्ताह को मिला अफसरों का साथ

सिद्धार्थनगर : चाइल्ड लाइन के तत्वावधान में शुरू दोस्ती सप्ताह अभियान के तहत बच्चों की सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए आला अफसरों ने हस्ताक्षर अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी अफसरों ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए हर स्तर पर तत्पर रहने का आश्वासन दिया।

चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक सुनील कुमार उपाध्याय की अगुवाई में मंगलवार को बच्चे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां एसपी डा. धर्मवीर ¨सह से सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे दोस्ती सप्ताह के तहत चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। जिस पर एसपी ने सहर्ष हस्ताक्षर कर उनके प्रयासों को बल ही नहीं दिया, सराहना भी की। विकास भवन में पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार ¨सह ने भी हस्ताक्षर कर चाइल्ड लाइन के प्रयासों की प्रशंसा की। सभी ने बच्चों को सुरक्षा व अधिकार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। संस्था के गणेश पांडेय, किरन बाला पाठक, ओम प्रकाश यादव, आनंद श्रीवास्तव आदि की मौजूदगी रही।

chat bot
आपका साथी