कृषि योजना का लाभ उठाने के लिए किसान कराएं अपना रजिस्ट्रेशन

बढ़नी ब्लाक के अहिरौला में स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में गुरुवार को कृषि विभाग ने सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:09 PM (IST)
कृषि योजना का लाभ उठाने के लिए 
किसान कराएं अपना रजिस्ट्रेशन
कृषि योजना का लाभ उठाने के लिए किसान कराएं अपना रजिस्ट्रेशन

सिद्धार्थनगर: बढ़नी ब्लाक के अहिरौला में स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में गुरुवार को कृषि विभाग ने सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद किसानों को खेती से संबंधित सुविधाओं के बारे में बताया गया।इस दौरान सहायक विकास अधिकारी(कृषि) राजपाल ¨सह ने कहा कि कृषि विभाग किसानों के कल्याण के लिए तमाम प्रकार की योजनाओं को संचालित कर रही है।जिनका लाभ लेने के लिए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए।उन्होंने कहा कि सभी किसानों को अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण करवाना चाहिये।अब यह निश्शुल्क विभाग द्वारा करवाया जा रहा है।इस दौरान उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से केंचुआ पालन,किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की अपील गोष्ठी में मौजूद किसानों से किया और यूरिया के दाम कम होने की जानकारी भी दिया। गोष्ठी में मौजूद किसानों ने साधन सहकारी समितियों पर यूरिया न होने व प्राइवेट दुकानदारों के द्वारा अधिक दाम लेने की शिकायत भी किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रवि शुक्ल और संचालन विश्व सेवा संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने किया।इस दौरान प्राविधिक सहायक रामसेवक यादव, खण्ड तकनीकी प्रबंधक विशाल ¨सह,सहायक तकनीकी प्रबंधक इंसान अली,महेन्द्र पाल,देवनारायण यादव,रामसूरत वरुण,हरीराम आदि लोग मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी