दो सप्ताह में पूर्ण कराएं पुराने शौचालय

नवागत खंड विकास अधिकारी सतीश पाण्डेय ने बुधवार को इटवा व खुनियांव ब्लाक सभागार में ग्राम सचिवों संग बैठक किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 11:03 PM (IST)
दो सप्ताह में पूर्ण कराएं पुराने शौचालय
दो सप्ताह में पूर्ण कराएं पुराने शौचालय

सिद्धार्थनगर : नवागत खंड विकास अधिकारी सतीश पाण्डेय ने बुधवार को इटवा व खुनियांव ब्लाक सभागार में ग्राम सचिवों संग बैठक किया। शौचालय, मनरेगा व आवास जैसी योजनाओं की समीक्षा की गई। सभी की स्थिति संतोष जनक नहीं मिली। बीडीओ ने स्वच्छता अभियान की समीक्षा के दौरान कहा कि दो-दो वर्ष से शौचालय अपूर्ण हैं, यह तो घोर लापरवाही है। सभी लोग दो सप्ताह के भीतर पुराने अधूरे शौचालयों को पूर्ण कराएं अन्यथा कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहें। समीक्षा में आठ आवास अपूर्ण पाए गए, निर्देश दिए कि जो आवास पूर्ण होने लायक हों, उन्हें एक हफ्ते में पूरा कराएं। पूर्ण होने की स्थिति में न हों, वहां के लिए कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भेजें। मनरेगा कार्य की प्रगति बहुत धीमी मिली। अक्टूबर माह में लक्ष्य के सापेक्ष केवल 32 फीसद कार्य पूर्ण मिले। अवधेश, करन जीत यादव, प्रेम नारायण, अशोक कुमार, मुख्तार अली, ओम प्रकाश, अवधेश यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी