आपातकालीन बिजली सेवा ध्वस्त

सिद्धार्थनगर : नगर पंचायत क्षेत्र डुमरियागंज में महत्वपूर्ण पर्वो पर बिजली न रहने की दशा में मुख्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Dec 2017 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 24 Dec 2017 11:19 PM (IST)
आपातकालीन बिजली सेवा ध्वस्त
आपातकालीन बिजली सेवा ध्वस्त

सिद्धार्थनगर : नगर पंचायत क्षेत्र डुमरियागंज में महत्वपूर्ण पर्वो पर बिजली न रहने की दशा में मुख्य मार्गो पर खड़े पोलों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को जनरेटर से बिजली आपूर्ति प्रदान कराने के उद्देश्य से की गई व्यवस्था इन दिनों छिन्न-भिन्न हो गई है। वजह केबिल टूटकर जो जमीन पर गिरी, तो फिर इसका कोई पुरसाहाल नहीं बना। ऐसी स्थिति में अगर किसी दिन जनरेटर से उक्त रोशनी को चालू कराने का प्रयास किया गया, तो वह कोशिश बेकार ही जाएगी।

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बीना अग्रहरि द्वारा महत्वपूर्ण त्योहारों जैसे दीपावली, दशहरा, ईद आदि पर बिजली आपूर्ति बाधित होने की दशा में नगर पंचायत क्षेत्र के खंभों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को अतिरिक्त केबिलों के सहारे एक दूसरे जुड़वाया गया था। जो समय-समय पर जनरेटर के माध्यम से रोशन हो जाया करती थी। लेकिन इधर एक पखवारे से मुख्यालय के अधिकांश पोलों से केबिल टूटकर जो गिरी, तो उसे फिर ठीक कराने वाला कोई आगे नहीं आया। उदासीनत के चलते जमीन पर पड़ी केबिल भी गायब होने लगी है। ऐसे में स्ट्रीट लाईटों को जोड़ने वाले अतिरिक्त केबिल व्यवस्था छिन्न-बिन्न हो गई है। आवश्यकता पड़ने पर बिला केबिल को दुरुस्त कराए स्ट्रीट लाइटों को रोशन कराना मुश्किल होगा। इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत शिव कुमार ने कहा की दिखवाते हैं, यदि आपातकालीन बिजली आपूर्ति व्यवस्था में कोई गड़बड़ी हुई होगी, तो उसे ठीक करा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी