डीपीओ ने खुलवाया सील गोदाम

सिद्धार्थनगर : गत 7 अगस्त को बाल विकास परियोजना कार्यालय स्थित गोदाम को पोषाहार में मिली अनियमितता क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 10:35 PM (IST)
डीपीओ ने खुलवाया सील गोदाम
डीपीओ ने खुलवाया सील गोदाम

सिद्धार्थनगर : गत 7 अगस्त को बाल विकास परियोजना कार्यालय स्थित गोदाम को पोषाहार में मिली अनियमितता के चलते सील कर दिया गया था। करीब एक महीना, आठ दिन के बाद उक्त गोदाम को आज खोला गया। इसमें जितनी बोरियां रखीं गई थी, उतनी उपलब्ध पाई गईं। इसमें किसी तरह की घटोत्तरी व बढ़ोत्तरी नहीं की गई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव ¨सह ने अगस्त के महीने में बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। स्टाक की जांच में 44 बोरी पोषाहार कम मिला। स्टाक रजिस्टर में 213 बोरी पोषाहार उपलब्ध था, जबकि मौके पर 169 बोरी मिली। चूंकि बाल विकास परियोजना अधिकारी मौके पर थे नहीं, इसलिए गोदाम को सील कर दिया गया। इधर एक महीने से ऊपर का समय होने के बाद पोषाहार खराब होने की संभावना बढ़ गई, जिसको देखते हुए डीपीओ द्वारा गोदाम के सील को खुलवा दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि दो तरह की जांच होती है। एक जांच में पोषाहार कम मिलने से गोदाम को सील किया गया। दूसरी जांच के लिए जांच कमेटी बनाई गई है। फिलहाल पोषाहार खराब न हो, इसके लिए संबंधित केंद्रों पर पोषाहार पहुंचे, इस उद्देश्य से गोदाम का सील खुलवा गया। उसमें उतनी बोरी बरामद हुई, जो सील के समय रखी गई थी, आगे की जांच में टीम अभिलेखों की गहनता पूर्वक जांच करेगी, इसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। सीडीपीओ रवीन्द्र यादव का कहना है कि अभिलेखों की जांच में सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। 169 के अलावा जो बोरी कम दिखाई गई, वह केंद्रों पर भेजी गई थी।

chat bot
आपका साथी