रासलीला का मंचन देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त

भनवापुर ब्लाक अंतर्गत महादेव गजपुर में चल रहे नौ दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ में शुक्रवार की रात विविध धार्मिक कार्यक्रम हुए। आरती प्रवचन रासलीला का मंचन भजन-कीर्तन झांकी से माहौल भक्तिमय बना रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 11:48 PM (IST)
रासलीला का मंचन देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त
रासलीला का मंचन देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त

सिद्धार्थनगर : भनवापुर ब्लाक अंतर्गत महादेव गजपुर में चल रहे नौ दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ में शुक्रवार की रात विविध धार्मिक कार्यक्रम हुए। आरती, प्रवचन, रासलीला का मंचन, भजन-कीर्तन, झांकी से माहौल भक्तिमय बना रहा। रात में वृंदावन से आए कलाकारों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का सुंदर मंचन करते हुए सभी का मन मोह लिया। जन्मोत्सव के दौरान जैसे ही पंडाल में बालक रूपी कृष्ण का जन्म हुआ, वैसे ही . नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की . जयघोष से पूरा पंडाल गुंजायमान हो उठा। भजन-गीत के बीच श्रोता अपने स्थान पर झूमते दिखाई दिए। फूलों एवं गुब्बारों से सजे पंडाल में हर ओर रौनक छा उठी। बालकृष्ण को पालने में झुलाने से लेकर श्रद्धालुओं में मिष्ठान वितरण होता रहा। महिलाएं पीला वस्त्र धारण किए, बालकृष्ण की सजीव झांकी को गोद में उठाए उन्हें दुलारती देखी गईं। आरती के दौरान पूरा माहौल सुगंधित हो उठा। कथावाचक पवन बाबा ने प्रवचन में कहा कि धर्म की स्थापना, साधु, गाय व वेदों की रक्षा के लिए भगवान अवतार धारण करते हैं। सभी लोगों को ऐसे धार्मिक आयोजनों से सीख लेने की आवश्यकता है। रामनेवास यादव, सूरज मौर्या, कौशल विश्वकर्मा, बब्लू मौर्या, बुधराम विश्वकर्मा, धनीराम यादव, भागमन चौरसिया, जग्गीलाल यादव, रामप्रीत यादव, जगराम यादव, जंगली यादव, सुनील विश्वकर्मा, पारसनाथ पान्डेय, श्रीकृष्ण मौर्य, प्रभुदीन विश्वकर्मा, अशरफ़ी लाल विश्वकर्मा, विकास कश्यप आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी