सैलाब में मासूम समेत दो की मौत

सिद्धार्थनगर : बाढ़ की विभीषिका से अब जनहानि होनी शुरू हो गई है। बूढी राप्ती के पानी से तह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 11:22 PM (IST)
सैलाब में मासूम समेत दो की मौत
सैलाब में मासूम समेत दो की मौत

सिद्धार्थनगर : बाढ़ की विभीषिका से अब जनहानि होनी शुरू हो गई है। बूढी राप्ती के पानी से तहसील क्षेत्र के हाटा गांव निवासी ग्यारह वर्षीय एक बालक बाढ़ के पानी में बह गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों के तलाश के बाद वह गांव से कुछ दूरी पर स्थित बजड़े के खेत में फंसा मिला। इटवा क्षेत्र के ग्राम बजराभारी में एक ग्रामीण गुरुवार को पानी में डूब गया।

हाटा गांव निवासी गिरिजेश का पुत्र विपिन अपने दो साथियों के साथ गांव से पुल को जोड़ने वाली सड़क पर नहा रहा था। उस समय सड़क पर लगभग आधा मीटर पानी बह रहा था। इसी बीच पानी के तेज बहाव में विपिन बह गया। विपिन को बहता देख उसके साथी भाग कर गांव में आये और उसके डूबने की सूचना दिया। सूचना मिलते ही गांव के लोग पानी में घुस कर बच्चे की तलाश करने लगे। तलाश के दौरान उसका शव बजड़े के खेत में फसा मिला।

बढ़या स्थित प्रतिनिधि के मुताबिक ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बजराभारी गांव में बाढ़ के पानी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीवासी राजाराम का पुत्र नीरज (18) शुक्रवार को कठेला कोठी स्थित अपनी दुकान पर खाना ला रहा था। गांव से निकलने के बाद पानी अधिक होने से उसका पैर फिसल गया और गहरे स्थान पर चला गया। तैरना न जानने की वजह से उसकी डूब कर मौत हो गई। एसडीएम जुबेर बेग ने बताया कि लाश को पीएम के लिए भेजा गया है। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी