उद्घाटन मैच में भरवठिया विजेता

क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कादिराबाद के परिसर में मंगलवार कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ग्राम प्रधान बहेरिया दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने किया। पहले मैच में भरवठिया बाजार की टीम ने उतरौला की टीम को 7 विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश पक्का किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 11:14 PM (IST)
उद्घाटन मैच में भरवठिया विजेता
उद्घाटन मैच में भरवठिया विजेता

सिद्धार्थनगर: क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कादिराबाद के परिसर में मंगलवार कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ग्राम प्रधान बहेरिया दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने किया। पहले मैच में भरवठिया बाजार की टीम ने उतरौला की टीम को 7 विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश पक्का किया।

टास जीतकर भरवठिया की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।बल्लेबाजी करने उतरी उतरौला की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 75 रन बना सकी। जवाब में उतरी भरवठिया के खिलाड़ियों ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए महज सात ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए भरवठिया के इनायत को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। मलिक सबरेज, मनोहर यादव, वीरेंद्र दुबे, लवकुश पाल, फैयाज मलिक, मिथिलेश पांडेय, अदनान मलिक, बच्चू लाल, रिपुसूदन, अजय, कमलेश गुप्ता,विक्की पाल, राजाभैया शुक्ला, राकेश पाल,अमित पाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी