अग्निपथ योजना को लेकर सड़क पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा

सोमवार को कांग्रेसियों का गुस्सा सड़क पर फूटा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 10:50 PM (IST)
अग्निपथ योजना को लेकर सड़क पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा
अग्निपथ योजना को लेकर सड़क पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा

अग्निपथ योजना को लेकर सड़क पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा

सिद्धार्थनगर : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को कांग्रेसियों का गुस्सा सड़क पर फूटा। जिला मुख्यालय से लगायत सभी तहसीलों में प्रदर्शन, सत्याग्रह आदि माध्यम से पार्टी के लोगों ने अग्निपथ योजना को धोखे का रथ बताते हुए वापस लेने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व एसडीएम को सौंपा। जिला मुख्यालय पर पार्टी के डा. चन्द्रेश उपाध्याय की अगुवाई में पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर योजना को वापस लेने की मांग की। कांग्रेसियों ने कहा कि अग्निपथ योजना किसी भी तरह से युवाओं के हित में नही हैं। यह पूर्व की परम्परा व व्यवस्थाओं को तोडने का प्रयास किया जा रहा है। जब युवा ही इसका विरोध कर रहे तो इस योजना को लागू ही नहीं किया जाना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान देवेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू, राजेश सिंह, संतोष चौधरी, शौकत अली, सूरज तिवारी, राजेश सिंह, होरीलाल, सादिक अहमद आदि मौजूद रहे। बांसी में सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना किसी व्यापक परामर्श के अग्निपथ योजना को जिस तरह से थोपा है, उससे युवा नाराज हैं। युवाओं के इस संघर्ष में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी। जिला महासचिव कृष्ण बहादुर सिंह, सतीश चंद्र त्रिपाठी, गंगेश्वर राय, राजन श्रीवास्तव, केशव शरण भट्ट, अमिताभ सिंह ने भी संबोधित किया। पंकज पांडेय, ऋषिकेश मिश्रा, जोखन प्रजापति, मुकेश कुमार चौबे, रामदेव पांडेय मौजूद रहे। डुमरियागंज में अग्निपथ योजना के विरोध में पार्टी के प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पांडेय ने कहा कि पूरे प्रदेश में नौजवान काफी नाराज हैं। क्योंकि उन्हें अग्निपथ के बहाने धोखे के रथ पर सवार किया जा रहा है। तीन घंटे के सत्याग्रह के बाद दोपहर एक बजे राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सौंपा गया। कांग्रेस नेत्री कांती पांडेय, फैजान अहमद, अब्दुल रहमान, रियाज मनिहार, आसिफ रिजवी, नईमुल्लाह, इमरान अली आदि मौजूद रहे। शोहरतगढ़ में अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव को सौंपा। पार्टी की जिला उपाध्यक्ष रंजना मिश्रा ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि सेना को लेकर भी केंद्र सरकार गंभीर नहीं है। दीपक यादव, अकबाल, श्याम लाल, सुमन, माधुरी, गीता आदि मौजूद रहे। इटवा में अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया। तहसील कार्यालय पर सभी कार्यकर्ता सत्याग्रह पर बैठने के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष डा. नादिर सलाम के नेतृत्व में कार्यकर्ता हाथों में अग्निपथ योजना के विरोध में पंपलेट लिए प्रदर्शन के साथ तहसील में पहुंचे और सत्याग्रह पर बैठ गए।

chat bot
आपका साथी