पहले करें रोग की पहचान फिर तो इलाज आसान

उसका बाजार सीएचसी के अंतर्गत पकड़ी स्थित उपकेंद्र पर गुरुवार को गैर संचारी रोग स्क्रीनिग अभियान का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सीमा राय ने फीता काटकर किया। अभियान 16 जनवरी से शुरू होकर15 फरवरी तक चलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:11 AM (IST)
पहले करें रोग की पहचान
फिर तो इलाज आसान
पहले करें रोग की पहचान फिर तो इलाज आसान

सिद्धार्थनगर: उसका बाजार सीएचसी के अंतर्गत पकड़ी स्थित उपकेंद्र पर गुरुवार को गैर संचारी रोग स्क्रीनिग अभियान का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सीमा राय ने फीता काटकर किया। अभियान 16 जनवरी से शुरू होकर15 फरवरी तक चलेगा। अभियान में 30 वर्ष के ऊपर के लोगों का स्वास्थ्य जांच व निरोग रहने के टिप्स दिए जाएंगे। जिसमें डायबिटीज, रक्तचाप, माउथ कैंसर, स्तन कैंसर आदि रोगों की जांच शामिल है। डॉ सीमा राय ने सभी को गैर-संचारी रोगों की जानकारी दी और साथ ही साथ आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि समय रहते रोग की पहचान होने से उपचार करना आसान हो जाता है। जिसके लिए सभी को जागरूक रहना होगा। इस दौरान उन्होंने अपने रक्तचाप की जांच भी करवाई। उसका बाजार सीएचसी अधीक्षक डॉ अविनाश चौधरी, मानबहादुर, मनीष पांडेय, सतीश मिश्र, सीएचओ बबली, आदि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी