डोई नाला में सेमरा सागर का पानी आने से बहा निर्माण सामग्री

शोहरतगढ़ कस्बा के उत्तर डोई नाला में देर शाम अचानक उफनाए सेमरा सागर का पानी आ गया। जिससे पुल निर्माण का काम बाधित हो गया है। पानी के तेज बहाव में निर्माण सामग्री बह गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 10:35 PM (IST)
डोई नाला में सेमरा सागर का पानी आने से बहा निर्माण सामग्री
डोई नाला में सेमरा सागर का पानी आने से बहा निर्माण सामग्री

सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ कस्बा के उत्तर डोई नाला में देर शाम अचानक उफनाए सेमरा सागर का पानी आ गया। जिससे पुल निर्माण का काम बाधित हो गया है। पानी के तेज बहाव में निर्माण सामग्री बह गया। इस पुल से तहसील क्षेत्र के सेमरा, मौलवी महदेवा, बगुलहवा आदि गांव के ग्रामीण आवागमन करते हैं। अगस्त 2019 में निर्माण कार्य शुरू हुआ। धीमी गति से हो रहे काम के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी अश्वनी गुप्ता ने बताया कि पुल निर्माण की धीमी गति को संज्ञान में लिया गया है। ठीकेदार को जल्दी काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है।

chat bot
आपका साथी