लॉकडाउन का हरहाल में कराएं पालन

लॉकडाउन के बीच स्थानीय थाने में सोमवार को आसपास के ग्रामों व नगर पंचायत क्षेत्र के सभी धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित की गई। एडिशनल एसपी मायाराम वर्मा ने निर्देश दिए कि लाकडाउन की स्थिति में हम सभी को नियमों का पालन करना है कहीं भी एक जगह लोगों को समूह में खड़े नहीं होने देना है। मंदिरों के भी सभी पुजारियों को निर्देश दिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Apr 2020 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2020 10:07 PM (IST)
लॉकडाउन का हरहाल में कराएं पालन
लॉकडाउन का हरहाल में कराएं पालन

सिद्धार्थनगर : लॉकडाउन के बीच स्थानीय थाने में सोमवार को आसपास के ग्रामों व नगर पंचायत क्षेत्र के सभी धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित की गई। एडिशनल एसपी मायाराम वर्मा ने निर्देश दिए कि लाकडाउन की स्थिति में हम सभी को नियमों का पालन करना है, कहीं भी एक जगह लोगों को समूह में खड़े नहीं होने देना है। मंदिरों के भी सभी पुजारियों को निर्देश दिए कि वो पूजा अर्चना कर मंदिरों को बंद रखें। पूजा के लिए ग्रामीणों की भीड़ कतई न लगाई जाए। वहीं मस्जिद में भी नमाज व जुमे की नमाज अदायगी 2 या 3 लोग ही करें। बाकी लोग घर रहकर अपने ईश्वर की आराधना करें। अफवाह फैलाने व धर्म की आड़ में भीड़ इकठ्ठा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पं मौलाना मोहम्मद हसन, पं. श्यामसुंदर मिश्रा, पं. राकेश त्रिपाठी, पं. पंकज गिरी,, कैफी रिजवी, मनोज शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी