ई-चालान में पथरा पुलिस की मनमानी, आक्रोश

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने नंबर प्लेट की फोटो लेकर चालान कर दिया जा रहा है जबकि वाहन स्वामियों के पास सभी प्रकार के वैध कागज मौजूद रह रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 07:33 PM (IST)
ई-चालान में पथरा पुलिस की मनमानी, आक्रोश
ई-चालान में पथरा पुलिस की मनमानी, आक्रोश

सिद्धार्थनगर: वाहनों की जांच के दौरान पथरा पुलिस ने बिना कागज देखे ही लोगों के वाहनों का ई चालान कर दिया जा रहा है जिसको लेकर लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने नंबर प्लेट की फोटो लेकर चालान कर दिया जा रहा है जबकि वाहन स्वामियों के पास सभी प्रकार के वैध कागज मौजूद रह रहे हैं। इससे सभी को परेशानी उठानी पड़ रही है। पथरा पुलिस बीते चार दिनों से टेढि़या चौराहे के पास बैरिकेडिग कर वाहनों की जांच कर रही है। मास्क व हेलमेट लगाए व्यक्ति को भी वह रोक रही है और गाड़ी पर लिखे नंबर को स्कैन कर जुर्माना लगा दे रही। शुक्रवार को वाहन स्वामी राम स्वरूप, दिव्य प्रकाश, असलम आदि आधा दर्जन लोगों ने कहा कि हमारे पास बाइक के सारे वैध कागजात मौजूद थे। कागज देखे बिना ही दारोगा श्रीराम पाल ने ई-चालान कर दिया और मोबाइल पर मैसेज आ गया। एसओ महेंद्र चौहान ने कहा जो भी वहां चेकिग कर रहे हैं, उनसे पूछता हूं कि बिना कागज देखे कैसे ई चालान कर रहे।

chat bot
आपका साथी