साढ़े पांच माह बाद फिर तहसील दिवस में होगी सुनवाई

कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थगित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन साढ़े पांच माह बाद इस मंगलवार को आयोजित होगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी। दिवस का आयोजन नहीं होने से लोगों को अपनी शिकायतों को लेकर अफसरों के कार्यालयों में भटकना पड़ता था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 10:01 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 10:01 PM (IST)
साढ़े पांच माह बाद फिर तहसील दिवस में होगी सुनवाई
साढ़े पांच माह बाद फिर तहसील दिवस में होगी सुनवाई

सिद्धार्थनगर : कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थगित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन साढ़े पांच माह बाद इस मंगलवार को आयोजित होगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी। दिवस का आयोजन नहीं होने से लोगों को अपनी शिकायतों को लेकर अफसरों के कार्यालयों में भटकना पड़ता था। दिवस के आयोजन के दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा।

इसके लिए सभी तहसीलों में ऐसे स्थान को चिन्हित किया गया है जहां पर पर्याप्त जगह हो जिससे कि शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया जा सके। बांसी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयेाजित होने वाले तहसील समाधान दिवस के लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है। आयोजन तहसील परिसर में नहीं बल्कि माघ मेला के मैरेज हाल में किया जाएगा। साढे़ पांच माह पहले 17 मार्च को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। इसके बाद लॉक डाउन के दौरान सुनवाई को स्थगित कर दिया गया था। आयोजन को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व बांसी एसडीएम जग प्रवेश ने मैरेज हाल का निरीक्षण किया। उसकी सफाई कराने व हाल को सैनिटाइज कराने का निर्देश ईओ अरविद कुमार को दिया है। निरीक्षण के दौरान मैरेज हाल के आस पास काफी गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की। एसडीएम ने बताया कि शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए थाना व संपूर्ण समाधान दिवसों का आयोजन किये जाने का निर्देश है। तहसील सभा कक्ष में यह संभव नहीं था जिससे कारण विकल्प के रूप में मैरेज हाल में करने का निर्णय लिया गया। यहीं तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी