प्रशासन ने किया ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन स्थित एनआइसी में ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन किया गया। सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे। द्वितीय रैंडमाइजेशन में रिजर्व ईवीएम व वीवीपैट को अलग किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 10:31 PM (IST)
प्रशासन ने किया ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन
प्रशासन ने किया ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन

सिद्धार्थनगर : जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन स्थित एनआइसी में ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन किया गया। सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे। द्वितीय रैंडमाइजेशन में रिजर्व ईवीएम व वीवीपैट को अलग किया जाएगा। 2859 बैलेट यूनिट व इतनी ही संख्या में कंट्रोल यूनिट व 3144 वीवीपैट को अलग किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए ईवीएम मशीन का प्रयोग होगा। मतदान के लिए तीन डिवाइस (उपकरण) को मिलाकर एक यूनिट तैयार होती है। बीयू (बैलेट यूनिट), सीयू (कंट्रोल यूनिट) व वीवीपैट के सहयोग से मतदान किया जाएगा। सभी मशीन की जांच कर ली गई है। यह पूर्ण रूप से काम कर रही हैं। पहले चरण में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले मशीन को एकत्र किया गया है। द्वितीय चरण में रिजर्व ईवीएम को अलग किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, अधिशासी अभियंता आइसीडी आरके सिंह आदि मौजूद रहे। विधानसभावार प्रयोग में आएंगी डिवाइस

विधानसभा क्षेत्र- शोहरतगढ़

कुल बूथ- 464

बैलेट यूनिट- 557

कंट्रोल यूनिट- 557

वीवीपैट- 650 विधानसभा क्षेत्र- कपिलवस्तु

कुल बूथ- 583

बैलेट यूनिट- 700

कंट्रोल यूनिट- 700

वीवीपैट- 817 विधानसभा क्षेत्र- बांसी

कुल बूथ- 497

बैलेट यूनिट- 597

कंट्रोल यूनिट- 597

वीवीपैट- 696 विधानसभा क्षेत्र- इटवा

कुल बूथ- 426

बैलेट यूनिट- 512

कंट्रोल यूनिट-512

वीवीपैट- 597

विधानसभा क्षेत्र- डुमरियागंज

कुल बूथ- 488

बैलेट यूनिट- 586

कंट्रोल यूनिट-586

वीवीपैट- 684 बालिका दिवस पर छात्राओं ने सुना प्रधानमंत्री का संदेश

सिद्धार्थनगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को वर्चुअल संबोधित किया। कार्यक्रम का लोहिया कला भवन में सजीव प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 छात्राओं को सम्मानित किया। इसमें तीन उत्तर प्रदेश की सम्मिलित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक मीणा व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्रमणि ने संयुक्त रूप से किया। शिवपति इंटर कालेज कीर छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्राओं की टीम ने कन्या भ्रूण हत्या व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किया। संचालन अपर्णा सिंह ने किया। एडीएम उमाशंकर, सीएमएस डा. नीना वर्मा, पीडी डीआरडीए सुरेंद्र कुमार गुप्ता, डीडीओ शेषमणि सिंह, डीसीएनआरएलएम योगेंद्र लाल भारती, समाज कल्याण अधिकारी डा. राहुल गुप्ता, डीपीआरओ आदर्श, दिव्यांग जनसशक्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी