अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार को अतिक्रमण हटवाया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। जागरण ने अतिक्रमण संबंधी खबर सप्ताह भर पहले प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:07 AM (IST)
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

सिद्धार्थनगर : एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार को अतिक्रमण हटवाया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। जागरण ने अतिक्रमण संबंधी खबर सप्ताह भर पहले प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

शनिवार की शाम एसडीएम त्रिभुवन के आदेश पर डुमरियागंज तहसीलदार राजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स व राजस्व विभाग की टीम के राजस्व निरीक्षक राधेश्याम निषाद, लेखपाल अरविन्द मिश्रा साथ हसीनाबाद चौराहे से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। ग्राम जुडी कुइयां के हसीनाबाद चौराहे पर बंजर भूमि के आंशिक भाग पर जगत राम, कशिश ,बुद्ध गिरी, रामलाल, देवी प्रसाद के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण गुमटी रखकर किया गया था। लोगों को एक माह पहले नोटिस दी गई थी। कब्जा नहीं हटाने पर राजस्व कर्मियों व पुलिस टीम ने बलपूर्वक अतिक्रमण हटवाया। दुकानों के आगे से टीन शेड आदि भी उतरवा दिया गया।

chat bot
आपका साथी