आंगनबाड़ी केंद्रों व एएनएम सेंटरों की खुली पोल

सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के 51 अफसरों ने दो-दो आंगनबाड़ी केंद्रों व एएनएम सेंटरों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jun 2017 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jun 2017 10:12 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों व एएनएम सेंटरों की खुली पोल
आंगनबाड़ी केंद्रों व एएनएम सेंटरों की खुली पोल

सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के 51 अफसरों ने दो-दो आंगनबाड़ी केंद्रों व एएनएम सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई केंद्र व सेंटर बंद मिल तो कहीं कर्मचारियों की गैरहाजिरी मिली। लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित अफसरों ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत की है।

जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने शनिवार को जिले के 60 अफसरों को दो-दो आंगनबाड़ी केंद्रों व एएनएम सेंटरों का औचक निरीक्षण का निर्देश दिया। सुबह में जारी फरमान के बाद 51 अफसर निरीक्षण को निकले। अधिकांश को कई केंद्र व एएनएम सेंटर बंद पाए गए। इसके अलावा अनुपस्थित कर्मियों की भी संख्या अधिक मिली। जिलाधिकारी स्वयं शोहरतगढ़ के नीबीदोहनी का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिकुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं से पूछताछ की और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निर्देशित किया। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी भी मौजूद रहे। निरीक्षण कार्य में जिला स्तरीय अफसर समेत खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को लगाया गया था। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने बांसी के कोड़री केंद्र का निरीक्षण किया। डुमरियागंज कार्यालय के मुताबिक विकास खंड अन्तर्गत बढ़नी चाफा स्थित केंद्र की जांच मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. फणीस ¨सह द्वारा की गई। जबकि चिकित्साधिकारी डा. मुस्तकीम अंसारी ने भानपुर रानी, डा. राहुल चौधरी ने सिकहरा कोहड़ा व खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार चौधरी द्वारा कांरेखूट स्थित केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। भानपुर रानी में स्थित तीन केंद्रों में दो केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली। शर्मीला पाठक व अनीता के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गई। यहां का एएनएम केंद्र भी बंद रहा, बताया गया, वर्तमान में वहां किसी एएनएम की तैनाती नहीं है, जिनकी थी, उनका स्थानान्तरण हो गया है।

भनवापुर प्रतिनिधि के अनुसार जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को गड़ावर व बिजवार बढ़ई, बीडीओ अशोक कुमार दुबे

को सेमरा बनकसिया व बीईओ को डेंगहा जोत कस्तूरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व एएनएम की जांच करने के लिए आना था, पर समाचार लिखे जाने तक उपरोक्त अफसर मौके पर नहीं पहुंचे थे। लोटन स्थित संवाददाता के मुताबिक विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनेरा से संबद्ध प्राथमिक विद्यालय जाफरजोत में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का जिला पूर्ति निरीक्षक नरेन्द्र तिवारी ने निरीक्षण किया। एएनम व आशा कार्यकर्ता सेंटर पर मौजूद नहीं मिली। मौके पर सुपरवाजर सुशीला देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हरीमती, सहायिका किरन देवी की मौजूदगी रही।

chat bot
आपका साथी