महंगा पड़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन, 16 लोग गिरफ्तार

लॉकडाउन में नियम का उल्लंघन कर इफ्तार पार्टी का आयोजन करने के आरोप में 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी कुछ की तलाश भी जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:02 PM (IST)
महंगा पड़ा इफ्तार पार्टी का 
आयोजन, 16 लोग गिरफ्तार
महंगा पड़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन, 16 लोग गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर : लॉकडाउन में नियम का उल्लंघन कर इफ्तार पार्टी का आयोजन करने के आरोप में 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी कुछ की तलाश भी जारी है।

थानान्तर्गत ग्राम भावपुर मीरा में दो दिन पहले रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जबकि लॉकडाउन व धारा 144 के चलते इस तरह का कार्यक्रम करने की मनाही है। इस पार्टी के आयोजनकर्ता प्रधान पुत्र मो. अनीस रहे। जिन्होंने कार्यक्रम संबंधित फोटो खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। फोटो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। दर्जनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं सहित महामारी व आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुंवर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव के साथ पुलिस टीम पूरी रात आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी रही। सोमवार को 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें आयोजनकर्ता मो. अनीस सहित सहबान, रमजान अली, मुसाहिद, शाहिद, नूरी बाबू, अमीरूल हसन उर्फ सोनू, सरफराज, मो. चांद, अजादार हुसैन, निजामुद्दीन, तौसीफ रजा, जाहिद अली, मोइउद्दीन, गुलाम रजा व जज्जू खान शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी