शेड्यूल के हिसाब से सुनिश्चित हो सप्लाई

सिद्धार्थनगर : चीफ इंजीनियर विद्युत सी.पी. गुप्ता ने गुरुवार को सायं पांच बजे डुमरियागंज डिवीजन क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 11:29 PM (IST)
शेड्यूल के हिसाब से सुनिश्चित हो सप्लाई
शेड्यूल के हिसाब से सुनिश्चित हो सप्लाई

सिद्धार्थनगर :

चीफ इंजीनियर विद्युत सी.पी. गुप्ता ने गुरुवार को सायं पांच बजे डुमरियागंज डिवीजन का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्था की निगरानी के अलावा मातहतों के साथ बैठक करते हुए बारीकी से लोड आदि विभिन्न ¨बदुओं पर जांच करते हुए जरूरी हिदायत दी। शेड्यूल के हिसाब से सप्लाई सुनिश्चत कराने पर विशेष जोर दिया।

बैठक में मातहतों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में लो वोल्टेज की समस्या है, वहां का प्राक्लन बनाकर भेजा जाए, जिससे वहां की समस्या दूर कराई जा सके। बिजली चोरी रोकने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सघन चे¨कग अभियान चलाएं, जो भी बिजली चोरी करते पकड़ा जाए, उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। बकाया वसूली पर सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि बकाया ही जमा नहीं होगा, तो फिर भला व्यवस्था कैसे चलेगी। बकायेदारों से वसूली करें, अन्यथा उनकी बिजली लाइन काट दी जाए, अगर वह दुबारा लाइन जोड़ लेते हुए हैं तो उनके विरुद्ध 138 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जाए। ऐसे बकायेदारों से सम्मन शुल्क भी वसूला जाएगा। विद्युत उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वे लोग बिजली मीटर अपने यहां अवश्य लगाएं, मीटर पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यही नहीं जिनके पास विद्युत कनेक्शन नहीं है, वे लोग कनेक्शन लेने का काम करें, क्योंकि नए कनेक्शन निर्गत किए जा रहे हैं, दंडात्मक कार्यवाही से बचने के लिए सभी अपने घरों पर कनेक्शन करा लें। इस दौरान अधिषाशी अभियंता डुमरियागंज आरबी शर्मा, एसडीओ पवन कुमार, वीपी ¨सहा, यूसी उपाध्याय, सिद्धार्थ शंकर गुप्ता, संजय मिश्र, अजय कुमार ¨सह, रामरतन, विनीत कुमार कुशवाहा, अजीत कुमार ¨सह आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी