बेहतर करें कार्य, पाएं सम्मान

फोटो- 27एसडीआर-27 कैचवर्ड- सम्मान समारोह क्रासर- सदर ब्लाक के सेवानिवृत्त हुए 15 शिक्षक सम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 11:17 PM (IST)
बेहतर करें कार्य, पाएं सम्मान
बेहतर करें कार्य, पाएं सम्मान

फोटो- 27एसडीआर-27

कैचवर्ड- सम्मान समारोह

क्रासर-

सदर ब्लाक के सेवानिवृत्त हुए 15 शिक्षक सम्मानित

जागरण संवाददाता,

सिद्धार्थनगर : सेवानिवृत्त शिक्षकों के सानिध्य में रहते हुए नए शिक्षकों को उनके अच्छे विचारों व गुणों से प्रेरणा लेना चाहिए। बेहतर कार्य करके सम्मान का हकदार बनें। इससे निश्चय ही एक अच्छा संदेश जाएगा।

उपरोक्त बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर¨वद कुमार पाठक ने कहीं। वह गुरुवार को ब्लाक संसाधन केंद्र नौगढ़ के सभागार में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। कहा कि पुराने शिक्षकों के पास उर्जा का अथाह भंडार होता है। इसका लाभ सभी को मिलना चाहिए। समय-समय पर नजदीक के विद्यालयों पर पहुंचकर अपने अनुभवों को साझा करने के साथ ही बच्चों को मार्गदर्शक की भूमिका के रूप में दायित्वों का निर्वहन करने की पहल हो। बीएसए ने कहा कि शिक्षक से बड़ा ईमानदार कोई नहीं हो सकता है। वह ठान लें तो वह समाज की दिशा व दशा बदल सकता है। समय से स्कूल जाएं तो निरीक्षण में सबकुछ ठीकठाक रहेगा। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के समस्त कागजात समय से पूर्ण करने के लिए सख्त हिदायत दी। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि वस्त्र, वाहन, मकान इत्यादि खरीदा जा सकता है, पर सम्मान नहीं। समय बदला तो संपन्नता हमारी पहचान हो गई है। चरित्र सफेद कपड़े की तरह होता है। अपने दायित्वों के प्रति सजग रहना होगा। एक दिन के वेतन काटने या रोकने से किसी की नौकरी नहीं जाएगी, पर कर्तव्यों से विरत नहीं होना चाहिए।

अंत में सेवानिवृत्त हुए जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया, उनमें परमात्मा प्रसाद पांडेय, अकरम अली, बच्चू लाल, रामवृक्ष, नसीम खां, गेंदा देवी, केशरी चौधरी, बनवारी लाल, देव नारायन, मोल्हू प्रसाद, राम भवन, कपूरा देवी, चन्द्रभान मिश्रा, मो. रईस, दयाराम शामिल थे। सभी को बीएसए ने अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राम सुयश वर्मा, प्राशिसं के जिला मंत्री योगेन्द्र पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष उदयभान मिश्रा ने भी विचार रखा। संचालन नियाज कपिलवस्तुवी ने किया। इस दौरान इन्द्रसेन ¨सह, लालजी यादव, सुधाकर मिश्रा, अश्वनी तिवारी, शिवकुमार शुक्ला, अरुण ¨सह, अहमद सईद आब्दी, वीरेन्द्र गुप्ता, आलोक श्रीनेत, अनिल पांडेय, त्रिलोकीनाथ, आभा श्रीवास्तव, अनीता ¨सह, नेहा शुक्ला, गीता, हुस्नआरा, सोनम कसौधन व साधना श्रीवास्तव आदि शिक्षकों की मौजूदगी रही।

chat bot
आपका साथी